नयी दिल्ली , नवंबर 01 -- राष्ट्रीय राजधानी में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने स्थानीय खनन माफिया पर उनका अपहरण करने और बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज करायी है।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार निवासी सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि जब वह अवैध रेत खनन का पर्दाफाश करने यमुना नदी क्षेत्र गए थे, तब स्थानीय खनन माफिया के सदस्यों ने उनका अपहरण कर लिया और उन्हें दो घंटे से ज़्यादा समय तक बंधक बनाकर रखा। उन्होंने इस संबंध में अलीपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है।

करावल नगर परिवर्तन संघर्ष समिति नामक एक गैर-सरकारी संगठन चलाने वाले सुनील चौधरी ने बताया कि यह घटना 22 अक्टूबर को उस समय हुई जब वह अलीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुंगरपुर गाँव में यमुना नदी के पास अवैध रेत खनन गतिविधियों का पर्दाफाश करने गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित