दीमापुर, सितंबर 25 -- नागालैंड की सामाजिक कार्यकर्ता और नागा मदर्स एसोसिएशन की सलाहकार प्रो रोजमेरी जुविचु को जान से मारने की धमकी और उन पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। दीमापुर के पुलिस आयुक्त आओतुला टी इमचेन ने यह जानकारी उपलब्ध कराई है।

श्री इमचेन ने बताया कि आरोपी की पहचान वालोनिर लोंगकुमेर के रूप में की गई है। वह पुलिस हिरासत में है और जांच जारी है।यह गिरफ्तारी बुधवार को कोहिमा के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में जुविचु द्वारा एक लिखित शिकायत के बाद की गई। एक फेसबुक उपयोगकर्ता ने 'यूनिफाइड नागालैंड फॉर क्राइस्ट' नामक फेसबुक ग्रुप में जुविचु को जान से मारने की धमकी देते हुए उन पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित