नयी दिल्ली , नवंबर 14 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि व्यापार मेला न केवल व्यापारिक अवसरों को बढ़ावा देता है बल्कि देश की विविध संस्कृति और सामाजिक-आर्थिक प्रगति को भी वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करता है।
श्रीमती गुप्ता ने आज प्रगति मैदान के हॉल नंबर-2 में आयोजित भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के अंतर्गत दिल्ली पवेलियन का उद्घाटन करने के बाद विभिन्न स्टॉलों का भ्रमण किया और दिल्ली की महिला उद्यमियों, एमएसएमई, स्टार्टअप्स व अन्य उद्यमियों से संवाद किया। उन्होंने उनके उत्पादों, कौशल और परिश्रम की सराहना करते हुए कहा कि दिल्ली के स्थानीय उद्यमी, विशेषकर महिलाएं आज वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा और मेहनत से नया इतिहास लिख रही हैं। दिल्ली सरकार इसे बढ़ावा देने और विस्तार के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील की कि दिल्ली पवेलियन में अवश्य पधारें और यहां अपने कौशल, मेहनत और आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश कर रही दिल्ली की महिला उद्यमियों और स्थानीय कलाकारों का उत्साहवर्धन करें। यह मेला भारत की कला, संस्कृति, नवाचार और उद्यमिता का जीवंत मंच है। उन्होंने कहा कि यह व्यापार मेला न केवल व्यापारिक अवसरों को बढ़ावा देता है, बल्कि देश की विविध संस्कृति और सामाजिक-आर्थिक प्रगति को भी वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करता है।
दिल्ली पवेलियन में राजधानी के विभिन्न जिलों के एमएसएमई, शिल्पकारों, स्टार्टअप्स और छोटे उद्यमियों को अपने उत्पादों एवं सेवाओं को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित