अहमदाबाद, सितंबर 25 -- पश्चिम रेलवे में अहमदाबाद रेल मंडल के साबरमती लोको शेड ने इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का प्रथम इंटरमीडिएट ओवरहॉल (आईओएच) सफलतापूर्वक संपन्न किया है।

मंडल रेल प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि केवल डेढ़ वर्ष के अंदर इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव रखरखाव का अनुभव प्राप्त करते हुए शेड ने निर्धारित मानकों के अनुसार आईओएच कार्य पूर्ण किया। लोको शेड, साबरमती ने एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार किया है। मार्च 2023 में शेड को थ्री-फेज इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव के रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपी गई। इलेक्ट्रिक इंजन के मेंटेनेंस की शुरुआत करने के बाद से, साबरमती शेड ने निरंतर प्रगति की है और अब अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम स्वरूप साबरमती लोको शेड ने इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव डब्ल्यूएजी-9एचसी लोकोमोटिव संख्या 32322 का पहला इंटरमीडिएट ओवरहॉल (आईओएच) सफलतापूर्वक पूरा कर अपनी तकनीकी दक्षता को प्रमाणित किया।

मंडल रेल प्रबंधक वेद प्रकाश ने लोको शेड साबरमती में पहले इंटरमीडिएट ओवरहॉल (आईओएच) लोकोमोटिव को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर शेड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सभी को अपने कौशल में निरंतर वृद्धि कर भारतीय रेल की सेवाओं को विश्वस्तरीय स्तर तक पहुंचाने हेतु प्रेरित किया।

साबरमती शेड की स्थापना वर्ष 1978 में एमजी डीजल वायडीएम4 लोकोमोटिव के रखरखाव हेतु की गई थी। वर्ष 2009 से शेड ने उच्च हॉर्स-पावर डब्ल्यूडीजी4 डीजल लोकोमोटिव का रखरखाव प्रारंभ किया और लगातार अपनी क्षमताओं का विस्तार करता रहा। मार्च 2023 में शेड को थ्री-फेज इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव के रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपी गई। कर्मचारियों ने वड़ोदरा, वटवा और वलसाड इलेक्ट्रिक शेड से प्रशिक्षण प्राप्त कर आवश्यक कौशल अर्जित किया। अप्रैल 2025 से शेड ने सबसे शक्तिशाली डब्ल्यूएजी12बी लोकोमोटिव का रखरखाव भी शुरू किया। उन्होने कहा कि केवल डेढ़ वर्ष के भीतर इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव रखरखाव का अनुभव प्राप्त करते हुए शेड ने निर्धारित मानकों के अनुसार आईओएच कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया। आईओएच हर छह वर्षों में किया जाता है और इसमें लोकोमोटिव की सभी प्रणालियों का व्यापक निरीक्षण और ओवरहॉल शामिल होता है, ताकि अगले छह वर्षों तक निर्बाध और विश्वसनीय संचालन सुनिश्चित किया जा सके। यह उपलब्धि न केवल साबरमती शेड की तकनीकी क्षमता का प्रमाण है, बल्कि भारतीय रेल की निरंतर प्रगति और यात्रियों व ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित