अहमदाबाद , जनवरी 03 -- साबरमती-जैसलमर एक्सप्रेस छह और 10 जनवरी को आंशिक निरस्त रहेगी।

मंडल रेल प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मण्डल में राईका बाग पैलेस-जैसलमर सेक्शन में जेठा चांदन-थईरात हमीरा स्टेशनों के बीच ब्रिज नं.170 और जैसलमेर-थईरात हमीरा स्टेशनों के बीच ब्रिज नं. 179 पर इंजीनियरिंग कार्य के लिए ट्राफिक ब्लॉक लिया गया है, जिसके कारण साबरमती-जैसलमर एक्सप्रेस आंशिक निरस्त रहेगी।

ट्रेन संख्या 20492 साबरमती-जैसलमर एक्सप्रेस छह और 10 जनवरी को पोकरण स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। इसलिए यह ट्रेन पोकरण और जैसलमर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 20491 जैसलमर-साबरमती एक्सप्रेस सात और 11 जनवरी को पोकरण स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। इसलिए यह ट्रेन जैसलमर और पोकरण के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित