अहमदाबाद , अक्टूबर 04 -- साबरमती-गुड़गांव और मुंबई-सेंट्रल-साबरमती वंदे भारत वन वे स्पेशल ट्रेन पांच और छह अक्टूबर को चलेगी।

मंडल रेल प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से साबरमती-गुड़गांव और मुंबई सेंट्रल-साबरमती के बीच विशेष किराये पर वंदे भारत सुपरफास्ट वन वे स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है।

ट्रेन संख्या 09401 साबरमती-गुडगांव वंदेभारत सुपरफास्ट वन-वे स्पेशल [02 फेरे]: ट्रेन संख्या 09401 साबरमती-गुडगांव वंदेभारत स्पेशल पांच और छह अक्टूबर को साबरमती से 1730 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 0825 बजे गुडगांव पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जं., अजमेर, जयपुर, अलवर और रेवाड़ी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी के कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09153 मुंबई सेंट्रल-साबरमती वंदेभारत सुपरफास्ट वन-वे स्पेशल [02 फेरे]: ट्रेन संख्या 09153 मुंबई सेंट्रल-साबरमती वंदेभारत स्पेशल पांच और छह अक्टूबर को मुंबई सेंट्रल से 1030 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 1720 बजे साबरमती पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत और वडोदरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी के कोच होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित