टोक्यो , अक्टूबर 21 -- जापान में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) की अध्यक्ष साने ताकाइची (64) को मंगलवार को संसद ने प्रधानमंत्री चुन लिया गया। इसके साथ ही वह जापान की ऐसी पहली महिला हो गई जिन्होंने यह सर्वोच्च पद हासिल करने सफलता पायी।
सुश्री ताकाइची ने निचले सदन में पहले दौर के मतदान में 237 वोट हासिल करके जीत हासिल की और दूसरे दौर के चुनाव की नौबत ही नहीं आयी। उनके विरोधी और डेमोक्रेटिक पार्टी के योशीहिको नोदा को महज 149 वोट मिले।
ताकाइची के मतदान करते ही सांसदों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया और उनके चुनाव के बाद तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। गत सोमवार को एलडीपी और जापान इनोवेशन पार्टी (जेआईपी) के बीच हुए गठबंधन समझौते ने उनका प्रधानमंत्री बनना तय कर दिया था। इसके बाद इस पद पर चुनाव केवल औपचारिकता ही रह गया था। जेआईपी पहले ही यह एलान कर चुकी है कि वह मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी।
कुल 465 सीटों वाले निचले सदन में बहुमत का जादुई आंकड़ा 233 है। सदन में ताकाइची की पार्टी एलडीपी के पास 196 और जेआईपी पास 35 सीटें हैं। दोनों के पास कुल मिलाकर 231 सीटें हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित