मुंबई , नवंबर 17 -- महाराष्ट्र में 2020 के पालघर साधुओं की पिटाई मामले के आरोपी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता काशीनाथ चौधरी अपने 4,000 से अधिक समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये हैं।
भारतीय जनता पार्टी में श्री चौधरी के शामिल होने पर विपक्ष ने तीखी आलोचना करते हुए सवाल उठाया है कि क्या पार्टी ने इस घटना के संबंध में अपना नैतिक रुख छोड़ दिया है।
गौरतलब है कि 16 अप्रैल, 2020 को पालघर में कार से जा रहे दो साधुओं और उनके ड्राइवर पर भीड़ ने हमला कर दिया था। ऐसा सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों के आधार पर किया गया था कि वे साधुओं का वेश धारण किए हुए लुटेरे थे। काशीनाथ चौधरी पालघर जिला परिषद के सदस्य थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित