बेंगलुरु, नवंबर 05 -- कर्नाटक प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भाजपा की उपाध्यक्ष एवं वंदे मातरम 150वीं वर्षगांठ समारोह' की राज्य समन्वयक मालविका अविनाश ने कहा है कि राष्ट्र गीत 'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सात नवंबर को राज्य में इस गीत का सामूहिक गायन होगा।

श्रीमती अविनाश ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बेंगलुरु में पार्टी के कार्यालय में 300 से 400 से अधिक लोग राष्ट्र गीत का सामूहिक गायन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के सामूहिक गायन का आयोजन देश के सभी भाजपा कार्यालयों में किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

पार्टी ने कर्नाटक के बेंगलुरु, मैसूरु, चित्रदुर्ग, बागलकोट, गडग, कलबुर्गी और दक्षिण कन्नड़ सहित 150 जिलों में जश्न मनाने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि बांग्ला भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार श्री बंकिम चंद्र चटर्जी ने 'वंदे मातरम' गीत की रचना 1875 में की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने 'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ को उत्सव के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर मनाने का फैसला लिया है। यह गीत भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की भावनाओं का प्रतीक था।

श्रीमती अविनाश ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सात नवंबर को पूरे देश में इस गीत का सामूहिक गायन करके जश्न मनाने का संकल्प लिया है। नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर ने 1896 में इस गीत को नये रूप में प्रस्तुत करके लोकप्रिय बना दिया। स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान 'वंदे मातरम' स्वतंत्रता सेनानियों का मुख्य नारा बन गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित