सोनीपत , अक्टूबर 01 -- लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एव पशु विज्ञान विश्वविधालय के विस्तार शिक्षा निदेशालय द्वारा पशु विज्ञान केंद्र सोनीपत (पशु -पालन एवं डेयरी विभाग परिसर) में आयोजित सात दिवसीय भेड़-बकरी पालन प्रशिक्षण शिविर का बधुवार को समापन हुआ।
इस व्यावसायिक भेड़-बकरी पालन प्रशिक्षण शिविर कि सायोजिका डॉ. गौरी चन्द्रात्रे ने 25 बेरोजगार शिक्षित युवाओं व युवतियों को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण के दौरान भेड़-बकरी पालन सबधित आधुनिक व नवीनतम जानकारी दी गयी, जोकि पशुओं के रख रखाव व दूध उत्पादन बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी, जैसे कि बढ़ते शहरीकरण के कारण दूध व अन्य मीट उत्पादनों की जरूरत बढ़ रही है। उसको केवल अच्छी व उन्नत नसल के पशुओं, संतुलित व पौष्टिक आहार व बेहतर रख रखाव से ही पूरा किया जा सकता है।
समापन समारोह के दौरान पशु पालन विभाग सोनीपत के पशुचिकित्सक डॉ. राम मेहर मालिक, डॉ मोहित शर्मा व डॉ. यजेश मलिक ने पशुओं को स्वस्थ रखने के लिए नियमित टीकाकरन करने की सलाह दी। विभिन वैज्ञानिकों ने अपने विचार रखते हुए हरे चारे, संतुलित आहार, उचित प्रबंधन, उन्नत नसल के पशु पालने की ही सलाह दी।
डॉ. गौरी ने पशु पालकों को विश्वविधालय के वैज्ञानिकों द्वारा बनाया गया उच्चतम गुणवत्ता वाला खनिज मिश्रण का विस्तार से महत्व बताया और पशु पालकों की आय दुगनी करने के सुझाव बताए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित