लखनऊ , जनवरी 04 -- उत्तर प्रदेश में पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत लखनऊ दर्शन के लिए इलेक्ट्रिक डबल डेकर सिटी बस सेवा 7 जनवरी से शुरू होने जा रही है। उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा इस सेवा के दो सफल मॉक ड्रिल पूरे कर लिए गए हैं। सुबह के टूर का मॉक ड्रिल 3 जनवरी को तथा शाम के टूर का मॉक ड्रिल 4 जनवरी को आयोजित किया गया।
एलिवेटेड सिटी टूर की अवधारणा पर आधारित यह इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस यात्रियों को लखनऊ की ऐतिहासिक विरासत, सांस्कृतिक पहचान और आधुनिक शहरी जीवन का एक अनोखा अनुभव प्रदान करेगी। मॉक ड्रिल के दौरान बस कोठी हयात बख्श, राजभवन, जीपीओ सहित कई प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। इस दौरान रूट का पहला प्रमुख ठहराव विधान सभा भवन रहा, जहां यात्रियों को शहर के इतिहास और महत्व की जानकारी दी गई।
सुबह के मॉक ड्रिल में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग, वन विभाग, परिवहन विभाग, नगर निगम के अधिकारी, इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र तथा टूर-ट्रैवल एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। छात्रों ने इस अनुभव को शैक्षणिक और ज्ञानवर्धक बताया, वहीं टूर एवं ट्रैवल क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों ने इसे लखनऊ के पर्यटन को बढ़ावा देने वाला एक आकर्षक नया उत्पाद करार दिया।
शाम के मॉक ड्रिल में कुल 45 यात्रियों ने भाग लिया। इनमें पर्यटन विभाग के अधिकारी अपने परिवारों के साथ, परिवहन विभाग के प्रतिनिधि और अन्य नागरिक शामिल थे। बस के भीतर उत्साह का माहौल रहा। यात्री पूरे सफर के दौरान फोटो और वीडियो बनाते दिखे। वहीं सड़कों पर मौजूद लोग भी डबल डेकर बस को देखकर उत्साहित नजर आए और कई स्थानों पर आमजन में बस में सवार होने की उत्सुकता देखी गई।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य सेवा संचालन के साथ-साथ यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाना था। उन्होंने बताया कि 7 जनवरी से शुरू होने वाली इस सेवा में यात्रियों को हल्का जलपान उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए 31 जनवरी तक टिकट बुकिंग पर 10 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित