नयी दिल्ली , अक्टूबर 09 -- सोलर फोटोवोल्टिक पैनल विनिर्माण क्षेत्र में देश की अग्रणी कंपनी सात्विक ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने ऑन-ग्रिड सोलर इनवर्टर की एक नयी श्रृंखला पेश करने की घोषणा की है।
कंपनी ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि उदय सीरीज़ के ये सोलर इन्वर्टर हरित ऊर्जा के क्षेत्र में उसकी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है क्योंकि इससे अब वह सोलर पैनल निर्माण से आगे बढ़कर एकीकृत सौर इकोसिस्टम समाधान विकसित करेगी। इससे सोलर ऊर्जा उत्पादन को कुशल ग्रिड कनेक्टिविटी से जोड़ा जा सकेगा।
विज्ञप्ति के अनुसार सात्विक ग्रीन एनर्जी के सिंगल-फेज ऑन-ग्रिड इनवर्टर (1.1 किलोवाट से 6 किलोवाटतक): 20ए तक की इनपुट करंट क्षमता के साथ आवासीय और छोटे व्यावसायों की जरूरत के लिए बनाये गये हैं। इसी तरह कंपनी ने थ्री-फेज ऑन-ग्रिड इनवर्टर (6 किलो वाट से 50 किलो वाटतक) के बड़े इन्वर्टर भी विकसित किये हैं जो आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक प्रोजेक्ट्स के लिए बनाए गए हैं, जिनमें प्रति स्ट्रिंग 20ए पीवी इनपुट क्षमता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित