शिवपुरी , नवंबर 7 -- मध्यप्रदेश में शिवपुरी कोतवाली क्षेत्र के लाल माटी इलाके में रहने वाला सातवीं कक्षा का छात्र रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। छात्र घर से कोचिंग जाने का कहकर निकला था, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 14 वर्षीय अर्जुन धाकड़ कल सुबह अपने घर से कोचिंग जाने के लिए निकला था। जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। आसपास के इलाकों में और उसके दोस्तों से पूछताछ के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस टीम शहर के विभिन्न हिस्सों, कोचिंग संस्थानों और बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर उसकी खोजबीन कर रही है। परिजनों का कहना है कि अर्जुन इससे पहले कभी घर से बिना बताए नहीं गया था। कोतवाली पुलिस का कहना है कि छात्र के मोबाइल और दोस्तों से मिले सुरागों के आधार पर उसकी तलाश जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित