श्रीगंगानगर , अक्टूबर 25 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर के जवाहरनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को साड़ी की दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह इंदिरा कॉलोनी की मुख्य सड़क पर गली नंबर दो के कोने पर स्थित 'सालासर बालाजी' नामक साड़ी स्टोर के संचालक को आसपास की गली से गुजर रहे राहगीरों ने सूचना दी कि शोरूम के पीछे गोदाम में लगे एयर कंडीशनर कंप्रेसर के पास से आग की लपटें निकल रही हैं। संचालक और उनके कर्मचारियों ने गैलरी का शटर उठाकर देखा तो पूरा गोदाम आग की चपेट में था। उसमें साड़ियों का स्टॉक धू-धू कर जल रहा था।

दमकल केंद्र के मुताबिक सूचना मिलते ही दो दमकलें मौके पर पहुंची और कर्मचारियों और आसपास के लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद करीब 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया। इस दौरान गोदाम में रखा साड़ियों का पूरा स्टॉक जलकर राख हो गया, जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित