बेमेतरा , अक्टूबर 18 -- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में स्थित साजा विकासखंड के ग्राम पंचायत मासूलगोंदी में धनतेरस-दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर आज एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्ण आवास प्राप्त हितग्राहियों के घरों से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। वहीं अपूर्ण आवास हितग्राहियों के घरों में दीपदान कर उन्हें अपने आवास शीघ्र पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्राम में चल रहे आवास निर्माण कार्यों में तेजी लाना और अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूरा करवाना रहा। इस अवसर पर सरपंच, ग्राम सचिव, आवास मित्र, पूर्ण आवास लाभार्थी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कलश यात्रा के दौरान ग्रामीणों में विशेष उत्साह और भागीदारी देखने को मिली। दीपदान कार्यक्रम के माध्यम से 'प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)' के प्रति जन-जागरूकता फैलाने का संदेश भी दिया गया। ग्रामीणों ने इस नवाचारपूर्ण पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल हितग्राहियों को प्रेरित करते हैं, बल्कि ग्राम में विकास के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी और सहयोग की भावना को भी मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य प्रत्येक बेघर परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराना है, जिससे 'सबका साथ, सबका विकास' के संकल्प को साकार किया जा सके। दीपावली जैसे शुभ अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम ग्राम में सामाजिक एकता, सहयोग और विकास की भावना का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित