बेमेतरा, सितंबर 25 -- सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत बेमेतरा जिले में स्थित नगर पंचायत साजा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया और निःशुल्क परामर्श लिया।
शिविर में साजा विधानसभा के विधायक ईश्वर साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। चिकित्सकों की टीम ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध कराईं तथा स्वच्छता और पोषण संबंधी जानकारी दी।
इस अवसर पर विधायक ईश्वर साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से गांधी जयंती तक चलने वाला सेवा पखवाड़ा सेवा, सहयोग और जनकल्याण को जन-जन तक पहुँचाने का अभियान है। उन्होंने लोगों से स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की अपील की।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने भी ग्रामीणों को सेवा पखवाड़ा के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए शिविर में अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया।
ग्रामीणों ने स्वास्थ्य शिविर को उपयोगी बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से दूरस्थ क्षेत्रों के लोग भी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले पाते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित