बैतूल , जनवरी 07 -- मध्यप्रदेश के बैतूल के पश्चिम वनमंडल अंतर्गत चिचोली रेंज में अवैध सागौन कटाई और भंडारण के खिलाफ वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खेत पर बने एक घर से लकड़ी जब्त की है।
आमढाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक खेत के घर और टप्पर पर छापा मारकर वन अमले ने अवैध रूप से रखी सागौन की लकड़ी जब्त की। इस कार्रवाई में 3 सागौन के लट्ठे और 7 सागौन चरपट बरामद की गई हैं, जिनकी कुल मात्रा 0.469 घन मीटर बताई जा रही है।
वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रतनपुर बीट के आमढाना क्षेत्र में सागौन की अवैध कटाई कर लकड़ी का भंडारण किया गया है। सूचना की तस्दीक के बाद चिचोली रेंज के वन अमले ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आमढाना स्थित आला पांसे के खेत में बने घर और टप्पर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान वहां छिपाकर रखी गई कीमती सागौन की लकड़ी बरामद हुई।
मौके से अवैध सागौन जब्त कर वन विभाग ने वन अपराध प्रकरण दर्ज कर लिया है। विभाग द्वारा मामले में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह लकड़ी आसपास के वन क्षेत्र से अवैध रूप से काटी गई है। चिचोली रेंज में अवैध वन कटाई की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। बीते एक सप्ताह में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है, जबकि पिछले एक माह में सागौन की अवैध कटाई की करीब 5 घटनाएं दर्ज की जा चुकी हैं। इससे वन विभाग की चिंता बढ़ गई है। क्षेत्र में सक्रिय वन माफिया सागौन जैसी कीमती लकड़ियों को निशाना बना रहे हैं, जिससे वन संपदा को भारी नुकसान हो रहा है।
वन विभाग ने गश्त बढ़ाने और मुखबिर तंत्र को और मजबूत करने की बात कही है, ताकि अवैध कटाई और तस्करी पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित