सागर , दिसंबर 16 -- मध्यप्रदेश के सागर जिला मुख्यालय पर 69वीं राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन क्रीड़ा प्रतियोगिता (बालक/बालिका) का आयोजन 17 दिसंबर 2025 से खेल परिसर में किया जाएगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 17 दिसंबर को प्रातः 11 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्रीमती संगीता तिवारी करेंगी, जबकि अध्यक्ष नगर वृंदावन अहिरवार एवं श्याम तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग शत्रुंजय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं। इसके लिए एक दर्जन से अधिक समितियों का गठन किया गया है। सभी खेल मैदानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और आवश्यक दवाओं के साथ तैनात रहेगी। इसके साथ ही सभी आवास स्थलों पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम नियमित निरीक्षण करेगी।
उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय में आवश्यकता पड़ने पर तत्काल उपचार के लिए पांच-पांच बेड आरक्षित रखे जाएंगे। आवास स्थलों एवं खेल मैदानों पर मच्छररोधी दवा का छिड़काव, गर्म पानी, गद्दे और रजाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही आवास स्थलों और खेल मैदानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी।
संयुक्त संचालक ने बताया कि अन्य राज्यों से आने वाले खिलाड़ियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी बालिका प्रतियोगी के बाहर जाने पर उसके साथ टीम मैनेजर के साथ एक स्थानीय व्यक्ति भी मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों से लगभग 440 छात्र खिलाड़ी एवं करीब 220 ऑब्जर्वर, मैनेजर, कोच सहित अन्य प्रतिभागी शामिल होंगे। बैडमिंटन मुकाबले सागर शहर के तीन खेल स्थलों नगर निगम स्टेडियम खेल परिसर और प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज, मकरोनिया में आयोजित किए जाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित