सागर , अक्टूबर 26 -- मध्यप्रदेश की 69वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स एवं क्रिकेट शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन सागर जिला मुख्यालय पर किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 1 नवंबर से 5 नवंबर तक आयोजित होगी।

जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में 19 वर्ष बालक-बालिका वर्ग में एथलेटिक्स और 17 वर्ष बालिका वर्ग में क्रिकेट खेलों का आयोजन किया जाएगा। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, उज्जैन संभाग और जनजातीय कार्य विभाग की टीमों सहित एक हजार से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे।

श्री जैन ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता सिटी स्टेडियम और विश्वविद्यालय के खेल मैदानों में, जबकि अन्य खेल प्रतियोगिताएं खेल परिसर में आयोजित की जाएंगी। आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए एक दर्जन से अधिक समितियों का गठन किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगियों के आवास एवं परिवहन की व्यवस्था भी की गई है। खिलाड़ियों को आवास स्थल से खेल मैदान तक लाने-ले जाने के लिए बसों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित