28 सितंबर (वार्ता) अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन गोलापूर्व महासभा के तत्वावधान में विवाह योग्य दिगंबर जैन युवक-युवतियों का 21वां परिचय सम्मेलन आगामी 4 और 5 अक्टूबर को सागर के मोतीनगर चौराहा स्थित आदर्श गार्डन में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन के दौरान संस्कार पत्रिका का विमोचन भी किया जाएगा।

महासभा के महामंत्री चक्रेश शास्त्री ने बताया कि सम्मेलन को लेकर विभिन्न समितियों का गठन किया जा चुका है। दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत 4 अक्टूबर को मंदिर में अभिषेक पूजन और ध्वजारोहण से होगी। इसके बाद मंचासीन अतिथियों द्वारा परिचय सम्मेलन का शुभारंभ किया जाएगा। इसी अवसर पर विवाह योग्य युवक-युवतियों की सचित्र जानकारी पर आधारित संस्कार पत्रिका का विमोचन होगा, जिसमें देशभर से लगभग डेढ़ हजार प्रविष्टियां शामिल की गई हैं।

महासभा द्वारा हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रथम गोल्लाचार्य युवा प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। समिति संयोजक डॉ. अरविंद जैन ने बताया कि इस श्रेणी में 147 प्रविष्टियां चयनित की गई हैं और चयनित विद्यार्थियों को सूचना भेज दी गई है। सम्मान समारोह के बाद परिचय सम्मेलन का शुभारंभ होगा। मंच से परिचय देने वाले प्रथम दस प्रतिभागियों को महासभा द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। दोपहर में महिला सम्मेलन का आयोजन भी होगा।

दूसरे दिन रविवार 5 अक्टूबर को परिचय सम्मेलन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ होगा। इसके बाद गौरव सम्मान समारोह और महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन होगा, जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। कार्यकर्ता सम्मान और धन्यवाद ज्ञापन के साथ दो दिवसीय आयोजन का समापन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित