सागर , नवम्बर 12 -- मध्यप्रदेश के सागर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर सागर-देवरी मार्ग के बरकोटी घाटी क्षेत्र में आज सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से एक तेंदुए की मौत हो गई। यह घटना वन परिक्षेत्र ढाना के कक्ष क्रमांक पी.एफ. 780 (वीट रानगिर) के अंतर्गत हुई।

सुबह लगभग 5.30 से 6 बजे के बीच तेंदुआ सड़क पार कर रहा था, तभी किसी तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रतीक श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। टीम ने शव को अभिरक्षा में लेकर एनएच-44 के दोनों ओर करीब 10 किलोमीटर तक गश्त कर क्षतिग्रस्त वाहन की तलाश की, लेकिन ऐसा कोई वाहन नहीं मिला।

मृत तेंदुए को उत्तर सागर वन परिक्षेत्र परिसर लाकर पशु चिकित्सकों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया गया। शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार तेंदुए का विधिवत अंतिम संस्कार किया गया। रेंजर श्रीवास्तव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह अनुमान है कि तेंदुआ रानगिर के जंगलों से भटककर राजमार्ग पर आ गया था और सड़क पार करते समय वाहन की चपेट में आ गया। यह क्षेत्र रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है और हाल के दिनों में जंगलों से मानव बस्तियों की ओर वन्यजीवों की आवाजाही बढ़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित