हैदराबाद , नवंबर 30 -- तेलंगाना मत्स्य विकास निगम के अध्यक्ष मेट्टू साईकुमार ने बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामाराव पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें राज्य की जनादेश का अपमान करने और तेलंगाना आंदोलन में योगदान देने वाले लोगों का तिरस्कार करने का आरोप लगाया।
रविवार को गांधी भवन में मीडिया से बातचीत में श्री साईकुमार ने आरोप लगाया कि तेलंगाना की जनता ने लगातार चुनावों में बीआरएस को नकार दिया है और दस साल के कुप्रशासन के कारण पार्टी की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है।
उन्होंने श्री रामाराव के कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी पर दिए बयानों की कड़ी निंदा की और उनसे जनता से माफी मांगने की मांग की।
श्री साईकुमार ने श्री रामाराव के तेलंगाना आंदोलन में योगदान पर सवाल उठाते हुए बीआरएस नेतृत्व पर 2014 में सत्ता में आने के बाद आंदोलनकारियों और सांस्कृतिक हस्तियों को किनारे करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने तेलंगाना शहीद परिवारों और राज्य निर्माण संघर्ष से जुड़े वरिष्ठ लोगों का अपमान किया है।
श्री रामाराव के कांग्रेस नीतियों पर टिप्पणियों के जवाब में साईकुमार ने कहा कि वर्तमान सरकार के खिलाफ बोलने का बीआरएस को कोई नैतिक अधिकार नहीं है, क्योंकि जनता ने विधानसभा, लोकसभा और उपचुनावों में पार्टी को करारी शिकस्त दी है।
उन्होंने पूर्व शासन के विरासत की आलोचना करते हुए कहा कि आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में भी जनता बीआरएस को हरा देगी।
श्री साईकुमार ने दोहराया कि कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार के फैसलों का बचाव करने के लिए तैयार हैं और 3 दिसंबर (पार्टी की चुनावी जीत की तारीख) पूर्व शासन के विरोधियों के लिए हमेशा प्रतीकात्मक रहेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित