आगर-मालवा , दिसंबर 25 -- आगर-मालवा पुलिस की साइबर सेल ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए आधुनिक तकनीक और सतर्क पुलिसिंग के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों से चोरी तथा गुम हुए कुल 50 मोबाइल फोन ट्रेस किए हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार दोपहर आयोजित विशेष कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने सभी ट्रेस किए गए मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा। मोबाइल फोन वापस पाकर नागरिकों ने राहत महसूस की और आगर-मालवा पुलिस तथा साइबर सेल की सराहना की।

मोबाइल प्राप्त करने वाले लोगों ने इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि इससे जनता का पुलिस पर भरोसा और मजबूत हुआ है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार सहित साइबर सेल तथा पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित