सुरजपुर , अक्टूबर 10 -- छत्तीसगढ़ के सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा ने शुक्रवार को सूरजपुर से साइबर सुरक्षा संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में साइबर फ्रॉड के शिकार हुए पीड़ितों ने अपने अनुभव साझा किए ताकि दूसरे लोग इन गलतियों से बच सकें।
कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा से संबंधित कव्वाली और ज्ञानवर्धक वीडियो दिखाए गए, जिसे स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने उत्साहपूर्वक देखा। साइबर फ्रॉड का शिकार होने और सतर्कता बरतकर बचने वाले चार छात्रों और नागरिकों ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि ठगी होने के बाद हिम्मत न हारते हुए पुलिस की मदद से अपना पैसा वापस पाया।
आईजी झा ने कहा कि आधुनिक समय में साइबर फ्रॉड एक बड़ी चिंता का विषय बन गया है। उन्होंने कहा,"मोबाइल से ज्यादा स्मार्ट बनकर साइबर हमलों को नाकाम करें और दूसरों को भी जागरूक करें।" उन्होंने लोगों से अनजान लिंक, एपीके फाइल या ओटीपी शेयर न करने की सलाह दी और साइबर हेल्पलाइन 1930 पर तुरंत शिकायत दर्ज कराने की अपील की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित