पौड़ी , नवंबर 02 -- छत्तीसगढ़ के पौड़ी की पुलिस कप्तान सर्वेश पंवार ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में ग्राम चौकीदारों के माध्यम से स्थानीय ग्राम वासियों को साइबर सुरक्षा और महिला सुरक्षा के संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिए हैं ।

पुलिस कप्तान ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में ग्राम चौकीदारों के माध्यम से स्थानीय ग्राम वासियों को साइबर सुरक्षा और महिला सुरक्षा के संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिए हैं ।

जिसके तहत थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल के द्वारा थाना कार्यालय में सभी ग्राम चौकीदारों की मासिक बैठक ली गई। इस दौरान ग्राम चौकीदारों के साथ बैठक करते हुए थानाध्यक्ष ने साइबर सुरक्षा, डिजिटल अरेस्ट और महिला अपराध की रोकथाम के लिए ग्राम चौकीदारों को जागरूकता पापुलेट्स वितरित किए और सभी ग्राम चौकीदारों से आग्रह किया की वह इन जागरूकता पापुलेट्स को अपने-अपने गांव में ग्राम पंचायत भवनों तथा बारात घरों पर चश्पा करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित