नयी टिहरी , अक्टूबर 17 -- उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में साइबर माह अभियान के तहत टिहरी गढ़वाल पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों को साइबर अपराध, नशा मुक्ति, यातायात एवं महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर थाना चंबा में पुलिस पाठशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मॉडर्न पब्लिक स्कूल के लगभग 400 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया। बच्चों को थाने की कार्यप्रणाली से परिचित कराया गया और कानूनी जानकारी दी गई।
थाना प्रभारी चंबा दिलबर सिंह नेगी ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध से बचाव के उपाय बताते हुए डिजिटल अरेस्ट, फिशिंग, सोशल मीडिया फ्रॉड, बैंकिंग व ई-कॉमर्स धोखाधड़ी जैसे खतरों के प्रति सचेत किया। साथ ही टोल फ्री नंबर 1930 और आधिकारिक वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया समझाई।
उधर नरेंद्रनगर थाना के प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज गजा में साइबर जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें छात्रों को वित्तीय साइबर अपराधों से बचने के लिए जरूरी सावधानियां बताई गईं।
दोनों कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव, सड़क सुरक्षा नियमों और आपात स्थिति में 108 पर सूचना देने के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित