कोण्डागांव , अक्टूबर 24 -- छत्तीसगढ़ पुलिस की साइबर इकाई ने एक बड़े साइबर धोखाधड़ी मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस मामले में एक म्यूल खाते के जरिए 72 लाख रुपये से अधिक के अवैध लेन-देन की आशंकाहै। गिरफ्तार आरोपियों से एक बीएमडब्ल्यू बाइक और कई महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई कोण्डागांव साइबर सेल को मिली एक शिकायत के बाद शुरू हुई थी, जिसमें भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) के पोर्टल के माध्यम से म्यूल खाते की जानकारी मिली थी।

पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार के निर्देशन में गठित एक विशेष टीम ने जांच में पाया कि सेंट्रल बैंक के एक खाते में देश भर के 41 स्थानों से 72,09,424 रुपये का अवैध लेन-देन हुआ था। इसी खाते से जुड़े दो अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

कल देर रात गिरफ्तार किए गए परमेश मरकाम (21) और दसरू कांगे (18) पर आरोप है कि उन्होंने म्यूल खाते का इस्तेमाल कर अवैध लेन-देन से पैसा कमाया। इस पैसे से उन्होंने एक बीएमडब्ल्यू बाइक, दो आईफोन सहित पांच मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और कई बैंक दस्तावेज खरीदे थे। पुलिस ने इन सभी वस्तुओं को कुल अनुमानित मूल्य सात लाख रुपये से अधिक का बताते हुए जब्त कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित