अलवर , दिसम्बर 02 -- राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने साइबर अपराधियों को मोबाइल सिम की आपूर्ति करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों की 400 सिम बरामद की हैं।

पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने मंगलवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि साइबर अपराधी अन्य राज्यों से पार्सल के माध्यम से बड़ी संख्या में मोबाइल सिम मंगवा रहे हैं। वे पार्सल प्राप्ति के लिए नाम पता और मोबाइल नंबर जानबूझकर गलत लिखते हैं।

उन्होंने बताया कि ऐसे ही एक पार्सल आने की जानकारी मिले मिलते ही पुलिस ने कोरियर कम्पनी से सम्पर्क करके जाल बिछा दिया। ऐसे ही एक पार्सल आया तो उसकी जांच की गयी। इस पार्सल में दर्ज मोबाइल नंबर किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत पाया गया ।

श्री चौधरी ने बताया कि जब कोरियर कंपनी द्वारा पार्सल देने के लिये दिए गए नंबर पर फोन किया गया तो आरोपी जुनैद और जुबेर पार्सल प्राप्त करने के लिए मौके पर पहुंचे। इसी दौरान पुलिस दल ने दोनों आरोपियों को पार्सल सहित पकड़ लिया। पार्सल खोलने पर उसमें विभिन्न कंपनियों की 400 मोबाइल सिम बरामद की गईं। दोनों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि ये सिम कार्ड साइबर अपराधियों को आपूर्ति करने के लिए दिए जाने थे। जिसका उपयोग साइबर अपराध के लिए किया जाना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित