भरतपुर , नवम्बर 26 -- राजस्थान में डीग जिले के खोह थाना क्षेत्र में करमुका गांव में ग्रामीणों ने साइबर ठगों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए ठगी में इस्तेमाल किये जाने वाले कई मोबाइल फाेन को आग के हवाले कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सम्बन्ध में पंचायत के फैसले के तहत एलान भी किया गया है कि करमुका, भायारी और गधरबास गांव में कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी करते हुए पकड़ा जाता है, तो ग्रामीण खुद उसे पुलिस के हवाले करके पंचायत स्तर पर भी कठोर दंडात्मक कार्रवाई करेंगे। साइबर अपराध पर नियंत्रण और युवाओं को गलत रास्ते से बचाने के उद्देश्य से लिये गये फैसले की जानकारी देते हुए पंचायत सूत्रों ने बुधवार को बताया कि डीग के पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश मीणा द्वारा साइबर ठगी के खिलाफ चलाये जा रहे जन-जागरूकता अभियानों से प्रभावित होकर पंचायत ने यह फैसला लिया।

मेवात क्षेत्र में युवाओं को गलत काम छोड़कर शिक्षा और रोजगार की ओर बढ़ने के लिए मीणा समाज के लोग निरंतर प्रेरित कर रहे हैं और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी जारी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित