श्रीगंगानगर, सितम्बर 30 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के साइबर थाना पुलिस ने एक साइबर ठगी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए अनूपगढ़ के दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

साइबर थाना प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक कुलदीप वालिया ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान नवदीश मान रामदासिया और वीरेंद्र सिंह रामदासिया के रूप में हुई है। ये युवक सीमावर्ती गांवों में मुफ्त सिम कार्ड बांटने के बहाने लोगों की आईडी का दुरुपयोग करके अतिरिक्त सिम कार्ड जारी करवाते थे और इन्हें ठगी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क तक पहुंचाते थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस की यह कार्रवाई करीब एक महीने की गहन जांच-पड़ताल के बाद की गयी है, जिसमें कंबोडिया से संचालित होने वाले साइबर ठग गिरोह की कड़ियां जुड़ी हुई पायी गयी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित