जशपुर , अक्टूबर 17 -- छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े मामले में महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए असम निवासी एक आरोपी को चेन्नई से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर एक स्थानीय निवासी को नकली मोबाइल एप्लिकेशन लिंक भेजकर 2 लाख 35 हजार रुपये की ठगी का भी आरोप है।
मामला चौकी आरा क्षेत्र के टुकुटोली गाँव निवासी राजू साय (50) से जुड़ा है जिन्होंने 12 जुलाई 2024 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि गत सात जुलाई को एक अज्ञात नंबर से उनके व्हाट्सएप पर एक लिंक प्राप्त हुआ, जिसमें दावा किया गया था कि यह पीएम किसान निधि योजना से संबंधित है। लिंक पर क्लिक करते ही उनके बैंक खाते से 2.35 लाख रुपये की रकम अलग-अलग किश्तों में निकाल ली गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर गठित विशेष जाँच दल ने बैंक लेनदेन का विस्तृत विश्लेषण किया। तकनीकी जाँच में पता चला कि रकम का लेनदेन असम राज्य के विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से किया गया था, जिनमें से एक खाता जहूरुल इस्लाम (23) नामक व्यक्ति का था।
पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी का पता चेन्नई में लगाया और उसे हिरासत में लेकर जशपुर लाया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने अपना एक्सिस बैंक खाता अपने पड़ोस के एक व्यक्ति को किराए पर दे रखा था, जिसके माध्यम से ठगी की रकम का लेनदेन किया गया। इस प्रकार के खातों को 'म्यूल अकाउंट'' के रूप में जाना जाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित