दंतेवाड़ा , दिसंबर 28 -- छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा पुलिस ने साइबर ठगी के मामले का खुलासा करते हुए बिहार से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में दंतेवाड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वर्ष 2023 में करीब 50 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने बिहार राज्य के पूर्वी चंपारण से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई साइबर सेल दंतेवाड़ा, थाना कोतवाली दंतेवाड़ा एवं थाना किरंदुल की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक विवेचना के दौरान प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर बैंक खातों से संबंधित जानकारी जुटाई गई। इसके पश्चात निरीक्षक धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में दंतेवाड़ा, किरंदुल, गीदम एवं बचेली थाना की संयुक्त टीम गठित कर बिहार राज्य रवाना किया गया।

पुलिस टीम ने फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन एनालिसिस एवं आधुनिक साइबर फॉरेंसिक टूल्स का उपयोग करते हुए 100 से अधिक बैंक खातों के लेन-देन का विश्लेषण किया। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दो आरोपियों अरविन्द कुमार (25) निवासी छतौनी, पूर्वी चंपारण (बिहार) तथा विद्या कुमार (23) निवासी जौकटिया, पश्चिम चंपारण (बिहार)की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया।

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने किरंदुल निवासी प्रार्थी को ''विदेश से पार्सल आने'' का झांसा देकर कस्टम चार्ज, सीबीआई चार्ज एवं इनकम टैक्स के नाम पर एक माह के भीतर लगभग 50 लाख रुपये की ठगी की थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना किरंदुल में भादवि एवं आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। वहीं, दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा नागरिकों को साइबर ठगी से बचाव हेतु लगातार जागरूक किया जा रहा है और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित