श्रीगंगानगर , अक्टूबर 27 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में उजागर हुए हजारों करोड़ रुपए के फर्जी ट्रेडिंग से जुड़े साइबर ठगी के बड़े मामले में पुलिस ने सोमवार को अदालत के आदेश पर श्रीगंगानगर और जयपुर में आरोपियों द्वारा ठगी की राशि से खरीदी गई करोड़ों रुपए की संपत्तियों को कुर्क कर लिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने सोमवार को बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी अब भी फरार हैं और उनके विदेश में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस दलों ने श्रीगंगानगर और जयपुर में स्थित संपत्तियों पर कुर्की की कार्रवाई पूरी की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित