नारायणपुर , अक्टूबर 01 -- छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक चलित थाना का संचालन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत साइबर अपराध, यातायात नियम, अभिव्यक्ति एप, अपराध रोकथाम एवं नक्सल उन्मूलन विषयों पर नागरिकों को जागरूक किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुरीया के निर्देश पर संचालित इस पहल के तहत नागरिक सीधे चलित थाने में अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे, जिनके त्वरित निराकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

अभियान का उद्देश्य आमजन को विभिन्न अपराधों से बचाव के उपायों से अवगत कराना और पुलिस-जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है। चलित थाने की तिथि और स्थान की जानकारी पहले से ही सार्वजनिक कर दी गई है, ताकि नागरिक अपने नजदीकी स्थान पर सेवाओं का लाभ उठा सकें।

इस अभियान में पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुरीया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अक्षय साबद्रा और अजय कुमार का मार्गदर्शन प्रमुख रूप से रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित