कोलकाता , नवंबर 07 -- तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सांसद कल्याण बनर्जी के बैंक खाते से साइबर अपराधियों द्वारा जाली केवाईसी दस्तावेजों का उपयोग करके 55 लाख रुपये निकाले जाने का मामला सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर अपरादियों ने एवं चार बार के लोकसभा सांसद के कालीघाीट स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक के खाते से 55 लाख रुपये उनके निष्क्रिय पड़े खाते में हस्तांतरित कर दिये, जिसे उन्होंने 2001 से 2006 के दौरान विधायक रहते हुए खोला था। फिर कई ऑनलाइन लेनदेन के माध्यम से धनराशि निकाल ली गयी। बैंक द्वारा 'साइबर अपराध पुलिस थाने ' में दर्ज कराई गयी शिकायत के अनुसार धोखेबाजों ने श्री बनर्जी के नाम वाले नकली पैन और आधार कार्ड का इस्तेमाल किया, लेकिन उन पर एक अलग तस्वीर थी।

बैंक के अनुसार साइबर अपराधियों ने जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके श्री बनर्जी के खाते के केवाईसी विवरण को सफलतापूर्वक अपडेट किया और 28 अक्टूबर, 2025 को पंजीकृत मोबाइल नंबर बदल दिया, जिससे खाते पर पूर्ण नियंत्रण प्राप्त हो गया। इससे उन्हें 56.39 लाख रुपये की अनधिकृत धनराशि हस्तांतरित करने की अनुमति मिल गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित