हैदराबाद , नवंबर 02 -- हैदराबाद के विभिन्न इलाकों में सप्ताह के अंत में नशे में गाड़ी चलाते हुए यातायात पुलिस ने 466 लोगों को गिरफ्तार किया।

रविवार को पुलिस ने जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि इनमें 344 दोपहिया वाहन, 15 तिपहिया वाहन, 104 चार पहिया वाहन और तीन भारी वाहन शामिल हैं। इन सभी को आगे की कार्रवाई के लिए अदालत में पेश किया जाएगा।

पुलिस ने दोहराया कि नशे में गाड़ी चलाना एक गंभीर अपराध है और चेतावनी दी कि नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 105 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि ऐसे अपराध गैर-इरादतन हत्या से संबंधित होते हैं, जिसके लिए 10 साल तक की कैद और जुर्माना हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित