सतना , दिसंबर 25 -- मध्यप्रदेश के सतना जिले में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के समापन अवसर पर पहुंचीं ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने पंजाब की तन्वी शर्मा और हरियाणा की उन्नति हुड्डा को बेहतरीन और उभरती हुई खिलाड़ी बताया। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ी भारतीय बैडमिंटन की नई स्टार हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।
साइना नेहवाल ने कहा कि आगे भी ये दोनों खिलाड़ी देश का नाम रोशन करेंगी और भारत के लिए पदक जीतकर लाएंगी। उन्होंने युवाओं को खेलों के प्रति समर्पण और निरंतर अभ्यास का संदेश भी दिया।
दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम में गुरुवार को सांसद खेल महोत्सव के फाइनल मुकाबले खेले गए। विशेष अतिथि के रूप में साइना नेहवाल ने कार्यक्रम में शिरकत कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़े और खिलाड़ियों को संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान साइना नेहवाल ने खिलाड़ियों के साथ बैडमिंटन खेला, उनसे हाथ मिलाया और कोर्ट पर उन्हें खेल के गुर भी सिखाए। इस आयोजन में साइना नेहवाल की मां भी उपस्थित रहीं। समापन समारोह कबड्डी के फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न हुआ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित