अयोध्या , नवम्बर 30 -- अयोध्या पहुंचे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में सांस्कृतिक पुनर्जागरण का मार्ग प्रशस्त किया है।
राममंदिर में रामलला और हनुमान गढ़ी में हनुमंत लला का दर्शन करने के बाद राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला पत्रकारों से बात करते हुये कहा कि राममंदिर ध्वजारोहण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावनाये इतनी प्रबल थीं कि उनका शरीर आस्था से कांप रहा था। राममंदिर पर ध्वजारोहण मंदिर की पूर्णता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मैं परिवार के साथ लखनऊ जा रहा था लेकिन आस्था ने अयोध्या आने को प्रेरित किया। ध्वजारोहण के बाद प्रभु श्रीराम का दर्शन करना मन के अंदर अलग उत्साह पैदा कर रहा है।
श्री शुक्ल ने कहा कि प्रभु श्रीराम और हनुमान आज भी हिंदुत्व की रक्षा व उत्थान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। राममंदिर ध्वजारोहण समारोह में आमंत्रित न किए जाने के सपा सांसद अवधेश प्रसाद के आरोपों पर शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि देश की आबादी बड़ी है, सभी को आमंत्रित करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि जो हमेशा ईश निंदा के लिए तत्पर रहते हैं, वे ऐसे दिव्य कार्यक्रमों के पात्र नहीं होते है। राज्यपाल परिवार के साथ एक होटल में भी थोड़ी देर रुके वहां उनसे भाजपा के कई नेताओं ने भेंट की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित