जालंधर , अक्टूबर 16 -- राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल और करतारपुर के विधायक बलकार सिंह ने गुरुवार को प्रवासी पंजाबियों के सहयोग से बरसरामपुर गांव में एक करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज प्रोजैक्ट की शुरूआत करवायी।

संत सीचेवाल ने स्वयं जे.सी.बी. मशीन चलाकर सीवरेज प्रोजेक्ट का कार्य शुरू किया। उन्होंने कहा कि सीवरेज प्रोजेक्ट संबंधी प्रवासी पंजाबियों द्वारा की जा रही पहल सराहनीय है। सामूहिक प्रयासों से ही विकास की गति को तेज किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पंजाब में बाढ़ के कारण आयी मुश्किल घड़ी में प्रवासी भारतीयों ने पंजाब के लोगों की हर संभव मदद की है। उन्होंने इस अवसर पर अपनी विवेकाधीन फंड से पांच लाख रुपये देने की भी घोषणा की।

विधायक बलकार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार शहरों को अत्याधुनिक बुनियादी सुविधाओं से लैस कर रही है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए भी कई पहल शुरू की गयी है। उन्होंने कहा कि प्रवासी पंजाबी राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। उन्होंने प्रवासी पंजाबियों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करने देगी। उन्होंने अपने विवेकाधीन फंड से 15 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।

इंग्लैंड से आये प्रवासी पंजाबियों मनी सिंह ने बताया कि विदेशों में रहने वाले प्रवासी पंजाबियों ने सीवरेज प्रोजेक्ट के लिए 45 लाख रुपये एकत्रित किये हैं। उन्होंने कहा कि प्रवासी पंजाबियों ने आश्वासन दिया है कि सीवरेज प्रोजैक्ट के लिए पैसो की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित