जयपुर , नवंबर 17 -- राजस्थान में चूरू जिले के सादुलपुर में सोमवार को किसानों की मांगों को लेकर सोमवार को सांसद राहुल कस्वां की अगुवाई में सादुलपुर से जयपुर के लिए किसान एकता ट्रैक्टर मार्च शुरु किया गया जिसे पुलिस ने रोक दिया। बाद में एक प्रतिनिधिमंडल सरकार से वार्ता के लिए जयपुर पहुंचा।

यह मार्च सादुलपुर शहर से निकलकर चूरू मुख्यालय की ओर बढ़ने लगा जिसे रतनपुरा के पास पुलिस ने वाहनों से अवरोध लगाकर रोक दिया। इसके बाद सांसद, विधायक, कांग्रेस नेता, किसान और कार्यकर्ता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए।

बाद में श्री कस्वां ने सोशल मीडिया पर कहा कि राज्य सरकार ने किसानों से बात करने के लिए बुलाया हैं और 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ वह जयपुर स्थित पंत कृषि भवन में मांगों पर प्रथम दौर की वार्ता सरकार के मंत्रियों और कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ होगी।

इसके बाद कृषि मंत्री डा किरोड़ी लाल मीणा के अनुसार श्री कस्वां चूरु के चार विधायकों सहित प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंच रहे हैं और उनकी समस्याओं को सुना जायेगा। देर रात श्री कस्वां प्रतिनिधिमंडल के साथ पंत कृषि भवन पहुंच गये और वार्ता शुरु हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित