उत्तरकाशी , नवंबर 11 -- उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार को जिला मुख्यालय के सभागार में सांसद टिहरी गढ़वाल माला राज्यलक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।

सांसद ने कहा कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाए तथा योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक बिना किसी बाधा के पहुंचे।

इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी के निर्देशों पर बीपीएल एवं अंत्योदय राशन कार्ड धारकों का सत्यापन अभियान शुरू किया गया है। सत्यापन आधार कार्ड अथवा बायोमैट्रिक माध्यम से किया जाएगा और अपात्र कार्डधारकों के कार्ड निरस्त किए जाएंगे ताकि वास्तविक पात्र परिवारों तक सुविधा पहुंच सके।

बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, जननी सुरक्षा एवं शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, कृषि सिंचाई योजना, फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और पीएम पोषण योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की गई।

बैठक के समापन पर सुश्री शाह ने सभी अधिकारियों को पारदर्शिता एवं जवाबदेही के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने निर्देश दिया कि अगली समीक्षा बैठक से पूर्व सभी महत्वपूर्ण लंबित कार्यों को पूर्ण कर उनकी प्रगति रिपोर्ट तैयार रखी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित