नयी दिल्ली , अक्टूबर 16 -- कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह के करीबी सांसद निशिकांत दुबे के सांसद बनने बाद उनकी पत्नी की आय में बेतहाशा बढ़ोतरी हुयी है और इस बारे में देश को स्पष्टीकरण दिया जाना चाहिए।
पार्टी ने कहा है कि श्री दुबे 2009 में पहली बार लोकसभा के लिए चुने गये तो उनकी पत्नी अनामिका गौतम की आय महज 50 लाख रुपए थी और अचल संपत्ति कुछ भी नहीं थी। उनकी संपत्ति आज 32 करोड़ रुपए की हो गयी है जबकि उनकी आय और अर्जित संपत्ति के बीच कोई तालमेल नहीं है।
पार्टी ने कहा है कि" न खाने दूंगा, न खाऊंगा" का भाषण देने वाले श्री मोदी के वादों की आज उन्हीं के सांसद धज्जियां उड़ा रहे हैं और इस बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया जा रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि निशिकांत दुबे ने 2009, 2014, 2019, 2024 में लोकसभा का चुनाव लड़ा और उन्होंने चुनाव आयोग को शपथ पत्र में अनामिका गौतम की जो आय दिखाई है उसमें बेतहाशा बढोतरी हुई है। श्री दुबे की पत्नी ने जो शपथ पत्र 2009 में दिया था उसमें वह 50 लाख की संपत्ति की मालकिन थीं लेकिन 2014 में वह एक करोड़ तीन लाख रुपए की मालकिन बन गई और अचल संपत्ति भी पांच करोड रुपए से ज्यादा हो गयी जबकि पहले चुनाव में कोई भी अचल संपत्ति नहीं थी। तीसरी बार जब चुनाव लड़ा तो 3.72 करोड़ हुए और अचल संपत्ति 9.37 करोड़ रुपए की हो गयी। चौथी बार श्री दुबे सांसद बने तो उनकी पत्नी 35 करोड़ रुपए की मालकिन बन गयी।
उन्होंने कहा कि उनकी वार्षिक आय 2009 में 3.96 लाख रुपए थी जो 2014 में 27 लाख हो गई,2015 में 57 लाख पहुंची। उनका कहना था कि यह सारा आंकडा आयकर की रिपोर्ट में है और 2019 में उनकी आय बढकर 2.16 करोड रुपए हो गयी यानी 54 गुना बढी है जो 2024 में 2.63 करोड रुपए हुयी है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कमाल यह है कि उनकी आय कम है लेकिन आय इसकी तुलना कई गुना ज्यादा हो रही है। उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा चुनाव आयोग का है, लोकपाल का है और इस बारे में स्पष्टीकरण दिया जाना चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित