हरिद्वार , अक्टूबर 30 -- राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने गुरुवार को उत्तराखण्ड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय देवभूमि रजत उत्सव का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
श्री बंसल ने इस अवसर पर कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष और बलिदान से प्राप्त उत्तराखण्ड आज विकास के नए शिखर छू रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के तहत उत्तराखण्ड निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। राज्य गठन के बाद शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पर्यटन और रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल हुई हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक आठ मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा चुके हैं, सभी प्रमुख सड़कों को ऑल वेदर रोड से जोड़ा जा रहा है और ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर्यटन को नई ऊँचाई देगी।
उन्होंने कहा कि विगत चार वर्षों में राज्य सरकार ने 25 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया है, वहीं वित्तीय प्रबंधन में हिमालयी राज्यों में दूसरा स्थान प्राप्त कर उत्तराखण्ड ने मिसाल पेश की है। श्री बंसल ने कहा कि राज्य ने देश में यूसीसी नकल विरोधी कानून और भू-कानून लागू कर एक नई पहचान बनाई है।
सांसद ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने में उत्तराखण्ड अग्रणी भूमिका निभाएगा। राज्य में गरीबी में चार प्रतिशत की कमी और रिवर्स पलायन इस बात का प्रमाण है कि विकास धरातल पर उतर रहा है।
कार्यक्रम में सांसद ने डिजिटल प्रदर्शनी का शुभारम्भ और केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉलों का अवलोकन किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित