हरिद्वार , दिसंबर 06 -- उत्तराखंड में हरिद्वार से लोकसभा सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में शनिवार को मेला नियंत्रण कक्ष सीसीआर में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुँचे।

बैठक में केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई। बैठक से पूर्व सांसद ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

सांसद रावत ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुँचे, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि समन्वय की कमी के कारण किसी भी योजना में बाधा नहीं आनी चाहिए। सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित विभागों को कार्य समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन और पुलिस विभाग को ओवरलोडिंग वाहनों पर कड़ी निगरानी रखने को कहा, ताकि कोई दुर्घटना न हो।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में सांसद ने सभी अस्पतालों में उपचार सुविधाएं सुदृढ़ करने, गर्भवती महिलाओं को अनावश्यक रेफर न करने और आवश्यक उपकरणों की मांग पर सांसद निधि से धन उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने एंटी रेबीज वैक्सीन और टीबी दवाइयों की उपलब्धता की भी जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित