आगरा , दिसंबर 23 -- उप राष्ट्रपति सीपी राधा कृष्णन बुधवार को आगरा में सांसद खेल स्पर्धा में भाग लेने आयेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने मंगलवार को एक वीडियो के जरिये यहा जानकारी साझा की। उन्होने कहा कि उप राष्ट्रपति सांसद खेल स्पर्धा के कार्यक्रम में आ रहे हैं। आगरा केंद्रीय राज्य एसपी सिंह बघेल का संसदीय क्षेत्र है और यहां सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है।
आगरा के एकलव्य स्टेडियम में सैकड़ों खिलाड़ी खेल स्पर्धा में सम्मिलित हो रहे हैं। 21 दिसम्बर से सांसद खेल स्पर्धा शुरू हुई है और 25 दिसंबर को अटक बिहारी जयंती के मौके पर समापन किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित