चंडीगढ़ , दिसंबर 05 -- पंजाब के खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत अपनी हिरासत के नये विस्तार आदेश को चुनौती देते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में नयी याचिका दायर की है। श्री अमृतपाल सिंह ने कोर्ट में तर्क दिया है कि यह नवीनतम हिरासत आदेश असंवैधानिक है और उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है।

2023 से असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद श्री अमृतपाल सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार ने एनएसए विस्तार के लिए जिन मामलों का हवाला दिया है, उनमें उनकी प्रत्यक्ष संलिप्तता साबित नहीं होती। सरकार के डॉसियर में कुछ घटनाएं ऐसी भी बताई गयी हैं जो तब हुईं जब वह पहले से ही जेल में बंद थे, इसलिए उनकी भागीदारी असंभव है।

याचिका में आगे कहा गया है कि पुलिस जिन गवाहों पर भरोसा कर रही है, उनके बयान आपस में विरोधाभासी हैं और ठोस सबूतों का अभाव है। श्री अमृतपाल का कहना है कि राज्य सरकार यह उचित ठहराने में पूरी तरह असफल रही है कि उनके मामले में निवारक हिरासत जैसे असाधारण कदम की जरूरत क्यों बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित