नयी दिल्ली , दिसंबर 25 -- दिल्ली पुलिस ने दिल्ली आम आदमी पार्टी (आप) अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज, विधायक संजीव झा और आदिल अहमद खान के खिलाफ कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।
शिकायत के अनुसार, आप नेताओं ने 17-18 दिसंबर को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। इस क्लिप में कनॉट प्लेस में किया गया एक राजनीतिक प्रहसन दिखाया गया। इसमें ईसाई समुदाय के धार्मिक और सांस्कृतिक प्रतीक सांता क्लॉज़ को हास्यप्रद और कथित तौर पर अपमानजनक तरीके से दिखाया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सांता क्लॉज मास्क पहनकर वायु प्रदूषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। इस दौरान वह बेहोश होकर गिर जाते हैं और आप नेता उन्हें उठाने की कोशिश करते हैं।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि एक राजनीतिक संदेश देने के लिये सांता क्लॉज़ का इस्तेमाल किया गया है। आरोप है कि यह वीडियो संत निकोलस (सैंटा क्लॉस) का अपमान करता है और क्रिसमस त्योहार की पवित्रता को कम करता है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, सार्वजनिक रूप से धार्मिक प्रतीक का मज़ाक उड़ाना भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 302 के तहत अपराध है। संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित