भीलवाड़ा , जनवरी 05 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के अरनिया रासा गांव में पशु क्रूरता और उसके बाद भीड़ द्वारा युवक को सजा देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सांड को ट्रैक्टर के पीछे बांधकर घसीटने का वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने युवक को घर से उठाकर सरेआम अपमानित किया और उस पर भारी जुर्माना भी लगाया।

सूत्रों ने सोमवार को बताया कि घटना दो जनवरी को हुई। एक सांड आरोपी के खेत की बाड़ को कथित रूप से लगातार नुकसान पहुंचा रहा था। उसे भगाने की कोशिशों के बाद, युवक ने सांड को रस्सी से बांधकर ट्रैक्टर के पीछे घसीटते हुए गांव के बाहर ले जाकर छोड़ दिया। इस बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद, गांव के कुछ लोग युवक के घर में घुस गए और उसे जबरन उठाकर ले गए। पीड़ित पक्ष द्वारा दर्ज कराये गये मामले के अनुसार युवक को घर से दो किलोमीटर दूर ले जाकर 'मुर्गा' बनाया गया। बस स्टैंड पर सार्वजनिक रूप से उसके ऊपर पत्थर रखे गए और कान पकड़कर माफी मंगवाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित