रायसेन , जनवरी 1 -- मध्यप्रदेश में रायसेन के सांची रोड स्थित खनपुरा क्षेत्र में गुरुवार शाम करीब 7 बजे दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक को ब्रेन डेड हालत में अस्पताल लाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों मोटरसाइकिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद मृतक और घायल सड़क पर पड़े रहे। स्थानीय लोगों ने बताया कि 108 एंबुलेंस के पहुंचने में देरी हुई, जिसके चलते घायलों को निजी वाहनों से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची और एक मृतक को अस्पताल ले जाया गया।

जिला अस्पताल में सर्जन डॉ. अभिषेक सागर ने घायलों की जांच कर दो लोगों की मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी, जबकि दो अन्य घायल अवस्था में लाए गए थे। घायलों में से एक की हालत गंभीर होने पर उसे भोपाल रेफर किया गया है, जबकि दूसरे का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

मृतकों में प्रवीण वर्मा उर्फ छुट्टन (40), निवासी पटेल नगर वार्ड क्रमांक 11 तथा एक अज्ञात युवक शामिल है। घायलों की पहचान राजीव धाकड़ और गोविंद रजक के रूप में हुई है। राजीव धाकड़ को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है, जबकि गोविंद रजक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस अज्ञात मृतक की शिनाख्त में जुटी हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सभी युवक घूमने निकले थे, तभी यह हादसा हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित