सांगली , नवंबर 10 -- महाराष्ट्र में सांगली जिले के वीटा स्थित इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान में सोमवार को रेफ्रिजरेटर और गैस सिलेंडर में विस्फोट के बाद लगी आग में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतकों की पहचान दुकान मालिक विष्णु पांडुरंग जोशी (47), उनकी पत्नी सुनंदा (42), उनकी बेटी प्रियंका (25) और पोते योगेश (2) के रूप में की है।

उन्होंने बताया कि विस्फोट इतना भीषण था कि दुकान वाली पूरी इमारत धुएँ से भर गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित